Uncategorized
साधु ने गाय से किया कुकर्म, लोगों ने मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया
एक बूढ़े के मुंह पर कालिख, गले में जूते-चप्पल की माला और सैकड़ों की भीड़ इसे देखकर आपको लग गया होगा कि इसने कुछ तो किया होगा, लेकिन इस बूढ़े शख्स ने ऐसा काम किया है कि जिसने सुना वो ही इसे मारने की बात करने लगा।
मामला हमीरपुर जिले के भेड़ी गांव का है। जहां एक ढोंगी साधु ने मौका देख कर गाय के बच्चे के साथ कुकर्म किया और वहां से जाने लगा, लेकिन तभी गाय का मालिक वहां पहुंचा और उसने जब गाय के बच्चे की हालत देखी तो भौंचक रह गया और भाग रहे साधू को ललकार कर पकड़ा।
जिसके बाद ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों ने बाबा के मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में परेड निकाला औऱ पिटाई की। साथ ही आरोपी साधू को पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन इस घटना ने गांव के लोगों को एक बार डरा दिया। लोगों ने अब ऐसे ढोंगी साधूओं से सतर्क रहने की ठान ली है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Continue Reading