SD24 News Network –
Bharat ko Vishva Guru kaise banaue ? भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा ? how to make india Vishva guru
भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए लीडर्स को पब्लिक का पैसा अपनी तिजोरी के बजाए पब्लिक के लिए खर्च करना पड़ेगा । जब दफ्तर का बाबू बिना घूस लिये काम करेगा।
भारत विश्व गुरु बनाने के लिए हमे अपने देश का कल्चर, सिविलाइजेशन और लैंग्वेज की रेस्पेक्ट एयर उन पर गर्व करना होगा ।
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए जात-पात की लड़ाई और ऊँच नीच का फर्क सोसायटी से खत्म करना होगा । गरीबों को फुटफाट से हटाकर घरों में शिफ्ट करना होगा ।
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हर किसी के पास रहने को घर, पहनने को कपड़े और खाने को खाना देना होगा।
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पुलिस को अपना फर्ज निभाना होगा, पब्लिक को पुलिस से बिना डरे ट्रैफिक के नियमो का पालन करना होगा ।
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए लोगों को सिनेमा की अंधभक्ति से आजाद होना होगा और अपने देश के एथलेटिक्स, वैज्ञानिकों को अपना आइडियल बनाना होगा ।
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए लोगों को कचरा सड़क और पार्क में फेंकने से बाज आना होगा । ट्रेन और सार्वजनिक पणपोई में लगी ग्लास की जंजीर से आज़ाद करना होगा ।
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सबको अंधभक्ति छोड़ कर वतन से मोहब्बत करना होगा । तब जाकर देश सुपर पावर यानी विश्व गुरु बनेगा ।