12 साल बाद रिहा हुआ फहीम अंसारी में कहा, करकरे ने भी बताया था मैं बेगुनाह हु

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
Photo and news source kohram news
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर आतंकी हमले के आरोप में 12 साल से जेल में बंद मुंबई का फहीम अंसारी की आखिरकार मंगलवार को रिहाई हो गई। बरेली सेंट्रल जेल से उन्हे रिहा किया गया।
49 वर्षीय फहीम अंसारी ने रिहा होने के बाद कहा, ‘‘अपनी रिहाई के बाद मैं 2 लोगों से मिलना चाहता था, लेकिन अब वे इस दुनिया में नहीं हैं। मुझे इसका हमेशा अफसोस रहेगा।’’ बता दें कि फहीम अंसारी पर 26/11 मुंबई आतंकी हमले में मदद करने के आरोप लगे थे, जिसमें उसे 9 साल पहले बरी कर दिया गया था। हालांकि, उसे दूसरे मामले में काफी समय जेल में गुजारना पड़ा।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता मोहम्मद जमीर रिजवी ने बताया कि सोमवार को फहीम पर लगाए जुर्माने की रकम कोर्ट में जमा करा दी गई थी। मंगलवार को रिहाई का आदेश बरेली सेंट्रल जेल पहुंच गया। इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया।

Loading…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *