भारत मे पहला डेंटल कॉलेज खोलने वाले डॉ रफीउद्दीन अहमद 24 दिसम्बर 1890 ई.को बंगाल में पैदा हुए। 1908 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। 1920 में, अहमद ने भारत के पहले डेंटल कॉलेज (Dental College) की स्थापना की 1925 में अहमद ने बंगाल डेंटल एसोसिएशन की स्थापना की जिसके तीन बार अध्यक्ष रहे। 1949 में अहमद ने अपना कॉलेज बंगाल सरकार को दान कर दिया। 1964 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। बंगाल का “Dr. R. Ahmed Dental College and Hospital” आज देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में से एक है डॉ अहमद को “फ़ादर ऑफ माडर्न डेण्टेस्टरी” कहा जाता है।