SD24 News Network
साथियों आज हम एक बहुत ही जरुरी विषय पर जानकारी देंगे के म्यानमार के बाद चाइना में क्यों फैली महामारी ? क्या है इस्लाम से कनेक्शन ? दोस्तों आज चाइना कोरोना वायरस से काफी ज्यादा परेशान है. देशभर में खतरनाक बिमारी फ़ैल चुकी है. इलाज के कई इन्तेजाम किये जा रहे है. कई वैज्ञानिक इसका इलाज ढूंडने के लिए रात दिन एक कर चुके है. खबरों के मुताबिक़ मुसलमानों पर बे-इन्तेहा जुल्म करने वाले चाइना ने मुसलमानों से दुआ की अपील भी की है.
क्यों फैला कोरोना वायरस ?
चिना में खाने पिने को लेकर अजीब अजीब फंदे अपनाए जाते है. अक्सर लोग ज़िंदा चिचे खाते नजर आते है. जैसे आक्टोपस, सांप, कीड़े-मकोड़े, झींगे, मछली, चमकादड वगैरा, और कई चीजे पकाकर खाते है जैसे कुत्ता, बिल्ली, चूहा, गधा, सूअर, और सभी जानवर के खून. क्या आप जानते है ? इन सबको खाने के लिए इस्लाम ने लगभग 14 सौ 40 साल पहले मना किया हुआ है, और इस्लाम ने इन चीजों को हराम करार दिया है. वज्ञानिकों की माने तो जानवरों का खून खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है, क्यूंकि इसमें काफी सारी मात्रा में बैक्टेरिया पाए जाते है. सूअर, कुत्ता, बिल्ली जैसे जानवर जहरीले होते है. इन्हें भी खाना इंसानों के सेहत के लिए हानिकारक होता है.
क्या चिना को पता नहीं था यह सब ?
साथियों चाइना एक विकसनशील देश है, तकनीक में सबसे आगे है. उसको यह घम्नद है के वह कुछ भी क्रिएशन कर सकता है. हर मसले का हल निकाल सकता है. यही वजह है के चिना में हर एक चीज खाई और बनाई जाती है. लेकिन खबरों के मुताबिक़ कोरोना वायरस के फैलने के बाद चिना ने घुटने टेक दिए और सबसे ज्यादा मजलूम चिना की कौम मुसलमानों से दुआ की अपील की गयी है. आपको बतादें की हाल ही में चिना ने कुरआन में बदलाव का ऐलान किया था. और चिना के मुसलमानों पर कई तरह के जुल्म किये जाते है. दुनिया जानती है फिरौन, कारून, नमरूद, शिमर, याजिद का क्या हाल हुआ. तो चिना जो खुद को क्रियेटर समझता है वह अजाब से निजात पा लेगा? इसी तरह म्यानमार में मुसलमानों पर जुल्म की इन्तहा हो गयी थी जिसके बाद बर्मा को भी एक महामारी ने आ पकड़ा, इतिहास गवाह है नुह अलैहिस्सलाम की कौम हो या लूत अलैहिस्सलाम की, मुसा की अलैहिस्सलाम की फिरौनी कौम हो या इब्राहिम अलैहिस्सलाम की नमरुदी कौम हो सबको हिसाब देना है. अजाब आकर रहेआ. लेकिन इंसान के समझ में जल्दी नहीं आता.
हाल ही में खोजे गए # कॉरोनोवायरस – #MERS (#Middle #East #Respiratory #Syndrome) के कारण मनुष्यों में एक संक्रामक # संक्रामक रोग हो जाता है, जो घातक हो सकता है। यह माना जाता है कि वायरस को मुख्य रूप से #dromedary #camels के साथ संपर्क में लाया जाता है। एक # जर्मन-डच टीम MERS वायरस के खिलाफ ड्रोमेडरीज में # सफल होने में सफल रही है। चूंकि ऊंट वायरस के प्रमुख भंडार के रूप में दिखाई देते हैं, इसलिए #vaccine को # ह्यूमन्स में बीमारी के भावी प्रकोप के जोखिम को भी कम करना चाहिए।
वुहान में कोरोना वायरस का उन्मूलन करने वाले डॉक्टर लियांग वुडोंग का निधन हो गया। लिओना 62 साल की उम्र में अंतिम रूप से बाहर निकली थी, जो कोरोना वायरस से निपटने के कारण थी, जो इसे दूर करना चाहती थी। उस व्यक्ति की हुबेई सिन्हु अस्पताल में मृत्यु हो गई।