Connect with us

Current Affairs

विश्वयुद्ध का आगाज़ : इजरायल ने ईरान पर साइबर अटैक करके उसके

Published

on

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
विश्वयुद्ध का आगाज़ : इजरायल ने ईरान पर साइबर अटैक करके उसके
अचानक भारत के विभिन्न समाचार पोर्टल्स में चित्रों सहित फ़्लैश हो रहा है कि इजरायल ने ईरान पर साइबर अटैक करके उसके परमाणु ठिकाने ध्वस्त कर दिए,




किसी भी स्वतंत्र समाचार एजेंसी द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है और ईरान में परसो हुए किसी विस्फोट के सन्दर्भ में इसे बताया जा रहा है। परसो तेहरान के निकट जरूर एक विस्फोट सुनाई दिया था जिसके साथ आग की लपटे भी दिखाई दी थी। ईरान सरकार के अनुसार यह किसी भूमिगत फैक्टरी में गैस रिसाव के कारण हुआ।




आम तौर पर कभी भी परमाणु रिएक्टर राजधानी के निकट नहीं बनाए जाते और आबादी से दूर ही इनका परीक्षण किया जाता हैं तो इस संभावना में कोई लॉजिक नजर नहीं आता कि तेहरान के निकट हमला हुआ होगा । यदि रिएक्टर पर हमला होता और उसको तबाह कर दिया गया होता तो रेडियो एक्टिव पदार्थ बहुत सी जाने ले चुके होते जो छिपाई नहीं जा सकती थी।
क्योंकि बीबी नेतन्याहू की अपनी स्थिति बहुत खराब हो चुकी हैं और उसे ट्रंप सहित यूरोपियन यूनियन तथा ब्रिटेन ने भी डिच कर दिया है तो उसके लिए प्रोपेगेंडा फैलाना स्वाभाविक है। भारत में भी मोड़ी भक्त पोर्टल एवम् मीडिया इसको प्रसारित करने के साथ भांगड़ा कर रहा है।




मोड़ी जी के लद्धाख दौरे और अस्पताल की पोल खुलने के बाद देशद्रोहियों की हरकत से ध्यान भटकाने के लिए आई टी सेल ने बहुत मेहनत से फोटोशॉप और खबर प्लांट कराई। मेरे विचार से जब तक ऑथेंटिक एजेंसी से पुष्टि नहीं हो जाती तब तक इसे प्रोपेगेंडा ही समझना चाहिए और इग्नोर कर देना चाहिए जिससे आई टी सेल अपने मकसद में कामयाब न होने पाए।।
वैसे भी देखे तो विश्व में केवल भारतीय मीडिया द्वारा ही इसे जोर शोर से प्रचारित किया जा रहा है।
– Parmod Pahwa

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *