SD24 News Network
राजस्थान : सरकार गिराने के आरोप में दो बीजेपी नेता गिरफ्तार
राजस्थान में सरकार गिराने के आरोपों में ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ ने दो बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ब्यावर के दो भाजपा नेताओं का नाम सामने आया है। राजस्थान के ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ के अनुसार कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला है कि विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।
इस खुलासे के बाद एसओजी ने भरत मालनी को हिरासत में लिया तथा बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।एफआईआर के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के बीच झगड़े की अफवाह फैलाई जा रही है,जिससे कुछ कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को तोड़कर कांग्रेस सरकार गिराई जा सके।राजस्थान पुलिस ने इसके अतिरिक्त उदयपुर से बीजेपी नेता अशोक चौहान को भी गिरफ्तार किया है।राजस्थान डीजीपी भूपेंद्र सिंह के अनुसार एसओजी ने राज्यसभा चुनाव के के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर शिकायत के बाद कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया था।
वहीं बीजेपी ने इस संपूर्ण घटनाक्रम को कांग्रेस की साजिश बताया है।उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 19 जून को राज्य से राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने कुछ विधायकों को प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाया था।इसी के बाद एसओजी ने इस मामले की जांच शुरू की थी।उदयपुर और ब्यावर से गिरफ्तार दोनों बीजेपी नेताओं के पुराने रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है।पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी सरकार गिराकर नया मुख्यमंत्री बनाने के लिए गहरी साजिश रच रहे थे।