Connect with us

राष्ट्रिय

Kangna Ranavat को लेकर किसानों का बड़ा ऐलान ।। किया फिल्मों पर होगा बहिष्कार ।।

Published

on

Ranavat को लेकर किसानों का बड़ा ऐलान ।। किया फिल्मों पर होगा बहिष्कार ।।

SD24 News Network
Kangna Ranavat को लेकर किसानों का बड़ा ऐलान ।। किया फिल्मों पर होगा बहिष्कार ।।

किसान आंदोलन को लेकर कई राज्यों में बड़ी महापंचायतें हो रही हैं। किसानों के समर्थन में इन महापंचायतों में इतनी भीड़ इकट्ठा हो रही है कि बड़े से बड़े नेता की बड़ी रैलियां छोटी पड़ जाएं।




शामली के भैंसवाल की महापंचायत में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने किसानों को अपना पूर्ण समर्थन दिया ।
बोलताहिन्दुस्तान पर छपी खबर के अनुसार शामली की महापंचायत को योगी सरकार ने अनुमति नही दी थी, जिसके बाद जयंत चौधरी ने जहाँ कि, ” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपका माथा बहुत बड़ा है, 144 यहां छपवा लो, हम ना तो रुके हैं और ना आगे रुकेंगे।” जयंत चौधरी ने पंचायत में आगे कहा, “भरी पंचायत में कह रहा हूं, फैसला ले लो ये सरकार आपको भाव नहीं दे रही है, अगले चुनाव में आप भी इन्हें भाव नहीं देना बिल्कुल भी।




बीजेपी को तो दूसरा झंडा थामना पड़ेगा, क्योंकि इनसे तिरंगा ना बच रहा। ” किसानों को खालिस्तानी, आतंकवादी और अनाप-शनाप बोलने वाली कंगना रनौत के बारे में जयंत ने बोलते हुए कहा कि, इनकी ही मित्र मंडली के लोग हैं।
मुंबई वाली कंगना रनौत बैठी है। उनका तो नाम भी लेना मुझे पसंद नहीं है। भाइयों पहले उनकी फिल्म देखी हो तो माफ है। आगे तुम उनकी एक फिल्म मत देखना।




जो तुम्हें आतंकवादी बताती हो। पाता है ये वही लोग हैं, जिनके शहंशाह दिल्ली में बौठे हैं, उनकी ही मित्र मंडली है। उनके इशारे पर ही सबकुछ हो रहा है। बीते दिनों शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात करने पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अब राज्यसभा सदन में भी शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है।
बोले संजय राउत – राज्यसभा में शिवसेना नेता संजय राउत ने किसानों के मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि 100 से ज्यादा किसान इस प्रकरण में तिहाड़ जेल में बंद है। जिन पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है।




इसके साथ ही 100 से ज्यादा युवा लापता चल रहे हैं। अभी तक पुलिस उन्हें तलाश नहीं कर पाई है। पुलिस ने उनका क्या किया है। यह भी नहीं कहा जा सकता।
उन्हें मार दिया गया है या उनका एनकाउंटर कर दिया गया है। कुछ नहीं पता चल रहा। इस देश में जो लोग अपने हक के लिए लड़ रही हैं, वो देशद्रोही बन जाते हैं।




इस दौरान रिपब्लिक टीवी के संस्थापक पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा कि देश में अगर कोई देश प्रेमी है। तो वह है अर्नब गोस्वामी। जिसके कारण एक शख्स ने आत्महत्या कर ली।
जिसने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला। पुलवामा हमले के बाद बालाकोट स्ट्राइक की जानकारी पहले से ही रखने वाले अर्नब गोस्वामी देश प्रेमी है। वह भाजपा की शरण में है तो उसे सुरक्षा दी गई है। इसके ऊपर कोई बात नहीं कर रहा है।




उन्होंने कहा- भाजपा के ही नेता और कैबिनेट मिनिस्टर प्रकाश जावेडकर के बारे में जिस तरह से उसने व्हाट्सएप चैट में बातचीत की है। वह बहुत ही निंदनीय है। लेकिन भाजपा ने जिस तरह से अरनव गोस्वामी को शरण दे रखी है। उस पर पार्टी को शर्म आनी चाहिए।
इसके साथ ही संजय राउत ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के समर्थन में बोलने वाली कंगना रनौत देशप्रेमी है।
बता दें, महाराष्ट्र सरकार के साथ कंगना रनौत के हुए विवाद के बाद भाजपा ने उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी दे रखी है। ।




Continue Reading
Advertisement
1 Comment

1 Comment

  1. Phone Tracker Free

    February 9, 2024 at 10:06 pm

    CellSpy mobile phone monitoring software is a very safe and complete tool, it is the best choice for effective monitoring of mobile phones. App can monitor various types of messages, such as SMS, email, and instant messaging chat applications such as Snapchat, Facebook, Viber, and Skype. You can view all the contents of the target device: GPS location, photos, videos and browsing history, keyboard input, etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *