भारत की GDP, दम तोड़ती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी

भारत की GDP, दम तोड़ती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी

SD24 News Network : भारत की GDP, दम तोड़ती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी

दुनिया में एक समय सबसे तेज़ी से उभरती अर्थव्यवस्था रहे भारत के इस नए जीडीपी आंकड़े से जुड़ी ख़बरों और लेख को दुनियाभर के तमाम अख़बारों और मीडिया हाउसेज़ ने अपने यहां जगह दी है.



अमरीकी मीडिया हाउस सीएनएन ने अपने यहां ‘भारतीय अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड रूप से सबसे तेज़ी से सिकुड़ी’ शीर्षक से ख़बर लगाई है। 



GDP चार दशकों में पहली बार इतनी गिरी है और बेरोज़गारी अब तक के चरम पर है. विकास के बड़े इंजन, खपत, निजी निवेश या निर्यात ठप्प पड़े हैं. ऊपर से यह है कि सरकार के पास मंदी से बाहर निकलने और ख़र्च करने की क्षमता नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 Comment