अजब गजब : 18-18 घंटे पढ़ाई के बावजूद राज्य का ब्रिलेंट लड़का हुआ फेल औऱ……

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
एक लड़का 18-18 घन्टे पढ़ने के बाद भी फेल हो गया ।तो पिता को शक हुआ की बच्चा  फेल कैसे हो गया।तो उस पिता ने विद्यालय जाकर उत्तर पुस्तिकाएं जाँचि तो निन्म बाते पता चली।



प्रश्न-भारत को आजादी कब मीली?
उत्तर-2014 के बाद।
प्रश्न-भारत को आजादी किसने दिलायी?
उत्तर-आदरनीय नरेंद्र मोदी जी ने 2014 मे।
प्रश्न-श्वेत क्रान्ति कब शुरू हुई?
उत्तर-2014 मे।
प्रश्न -हरित क्रान्ति कब शुरू हुई?
उत्तर-2014 के बाद।



प्रश्न-भारत मे प्लेन सेवा कब शुरू हुई?
उत्तर-2014 के बाद।
प्रश्न-भारत में ट्रेन सेवा कब शुरु हुई ।
उत्तर-2014 के बाद।
प्रश्न-भारत मे IIT,IIM,ISRO,AIIMS,कब बनी?
उत्तर-2014 के बाद।



प्रश्न-भारत की सशस्त्रसेनाएँ ,CRPF ,CISF ,SRPF 
,ITBT ,जैसी फोर्सेस का गठन कब हुआ?
उत्तर-2014 के बाद ।
प्रश्न-भारत मे औद्योगिक क्रांति कब आयी?
उत्तर-2014 जाए बाद।
प्रश्न-भारत मे पहला कम्प्यूटर कब आया?
उत्तर-2014 के बाद।



इतने पर पिता तमतमाते हुए घर आकर बच्चे को जोरदार तमाचा मारते हुए बोला की तुने ऐसा गलत क्यों लिखा?तो बच्चे ने सरलता से जवाब दिया-पिताजी आप की  वजह से ।तो पिता ने पुछा वह कैसे?बच्चा बोला की आप ही तो हमेशा कहते है की 70 सालों मे कुछ नही हुआ ।जो भी किया है वह 2014 के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने ही किया है ।वैसे मैने किताब तो पढी थी ।लेकीन मैने आपकी बातों पर भरोसा किया।मुझे क्या पता की आप झूठ बोल रहे हो।
नोट – यह महज एक जोक है, आजकल व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी पर तेजी से वायरल हो रहा है ।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *