SD24 News Network
LockDown : रमजान को लेकर आ गई है गाइडलाइन्स, ध्यान दें मुसलमान
हम मुसलमान इस महामारी में राज्यों एवं केंद्र सरकार के साथ हैं। प्रशासन के साथ हैं। जो इन बातों को न माने उसके साथ कड़ाई से पेश आएं।
रमज़ान के दिनचर्या के बारे में सामुदायिक संगठनों और प्रतिनिधियों की अपील
नयी दिल्ली : देश में लॉकडाउन की मुद्दत में अतिरिक्त विस्तार दी गयी है। इस अवधि में धार्मिक इबादतगाहों में लोगों के जमा होने पर पाबंदी बरक़रार रखी जाएगी। मुसलमानों ने लॉकडाउन पर अमल किया है। यहां तक कि अनचाहे मस्जिदों में पांच समय की नमाज़ और जुमा की नमाज़ों को सीमित रखा गया है। अब अप्रैल 2020 के अंतिम सप्ताह से रमज़ान का महीना आरंभ हो रहा है। यह मुसलमानों के लिए बहुत पवित्र महीना है जिसमें वे इबादतों की विशेष व्यवस्था करते हैं। लॉकडाउन में पवित्र रमज़ान की दिनचर्या से संबंधित देश के धार्मिक एवं सामुदायिक संगठनों के अधिकारियों और विशिष्ठ व्यक्तित्वों की ओर से अपील जारी की जा रही है। उम्मीद है कि इन पर अमल किया जाएगा। अपील में कहा गया है कि:
कोरोना से सुरक्षा के पेशेनज़र जिस तरह अब तक अमल होता रहा है कि मस्जिदों में अज़ान दी जा रही है और कुछ लोग (मस्जिद के प्रबंधक) जमाअत के साथ नमाज़ अदा कर रहे हैं बाकी लोग अपने घरों में ही नमाज़ अदा कर रहे हैं यही दिनचर्या रमज़ान में भी जारी रहे।
बिना किसी शरयी उज्ऱ (धार्मिक मजबूरी) के रोज़ा न त्यागा जाए। लोग अपने घरों में ही सेहरी और इफ्तार करें और और इफ्तार पार्टियों और दावतों से बचें।
तरावीह की नमाज़ का प्रबंध भी घरों में रह कर ही व्यक्तिगत या सामूहिक तौर पर घरवालों के साथ किया जाए। पास पड़ोस के घरों से लोगों को जमा करने की कोशिश न की जाए।
लोग रमज़ान में बाज़ारों में जाने से यथासंभव बचें। खासतौर पर इफ्तार से पहले खरीदारी की भीड़ से बचें। रमज़ान की रातों में इधर उधर घूमने से सख्ती से परहेज़ किया जाए।
अधिक से अधिक पवित्र कुरआन का पाठ करने के साथ उसे समझने की भी कोशिश की जाए। इसके लिए किसी अनुदित कुरआन और कुरआन की व्याख्या की मदद ली जाए और कोई धार्मिक किताब पढ़ी जाए।
रमज़ान के महीने में रिश्तेदारों पड़ोसियों और ज़रूरतमंदों की विशेषतौर से मदद की जाए और अधिक से अधिक खैरात किया जाए। अल्लाह से दुआ है कि वह यथा शीघ्र इस महामारी का अंत करे। आमीन!
मीडिया प्रभाग, जमाअत इस्लामी हिन्द
अपीलकर्त्ता
• मौलाना तौक़ीर रज़ा खाँ, अध्यक्ष मुस्लिम इत्तिहाद परिषद, बरेली
• मौलाना सैयद महमूद मदनी, महासचिव जमिअत उलमा हिन्द
• मौलाना वाली रहमानी, महासचिव आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
• जनाब सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी, अमीर जमाअत इस्लामी हिन्द
• मौलाना असग़र अली इमाम सलफी, अमीर मर्कज़ी जमीअत अहले हदीस, दिल्ली
• डॉक्टर मंज़ूर आलम, जनरल सेक्रेटरी मिल्ली कौंसिल (इंडिया ) दिल्ली
• मौलाना मुफती मोहम्मद मोकर्रम, शाही इमाम मस्जिद फतहपुरी, दिल्ली
• मौलाना सय्यद जलालुद्दीन उमरी, सदर शरिया कौंसिल जमाअत इस्लामी हिन्द
• मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी, सचिव इस्लामिक फिक़्ह एकेडमी (इंडिया), हैदराबाद
• मौलान सय्यद सलमान हुस्सैनी नदवी, प्रबंधक जामिआ सय्यद अहमद शहीद मलिहाबाद
• हज़रत मोहम्मद तनवीर हाषम, सज्जादानषीं, खानक़ाह हाशमिया, बीजापुर, कर्नाटक
• डॉक्टर ज़फ़रुल इस्लाम खाँ (अज़हरी) चेयरमैन, अल्पसंख्यक आयोग, दिल्ली
• मौलाना मोहसिन मोहसिन तक़वी, इमाम जुमा शिया जमा मस्जिद दिल्ली
• मुफ़्ती रज़्ज़ाक़, प्रतिनिधि मौलान अरशद मदनी सदर जमीअत ओलेमा -ए- हिन्द
• लबीद शाफ़ई, प्रेजिडेंट एसआईओ
• मौलाना सग़ीर अहमद खाँ, अमीर शरियत, कर्नाटक
• मौलाना सैयद तन्वीर हाशमी, अध्यक्ष अहले सुन्नत वलजमाअत, कर्नाटक
• जनाब जहीरुद्दीन खान, एडिटर सियासत
• प्रोफेसर अख्तरुल वासे , चेयरमैन जोधपुर यूनिवर्सिटी
• मौलान रजिउल इस्लाम नदवी सचिव जमाअत ए इस्लामी हिन्द
• प्रोफेसर अब्दुर्रहीम किदवाई, निदेशक क़ुरआन सेंटर ए एम् यू, अलीगढ
• मौलाना हाफ़िज़ सैयद अतहर अली, प्रबंधक जामिया मोहम्मदिया, मुम्बई
• हज़रत मोहम्मद मोईन मियां, पीर तरीक़त, मुम्बई
• मौलाना शब्बीर नदवी, प्रबंधक मदरसा इस्लाह अल-बनात, बंगलौर
• मौलाना अमीन उस्मानी, सचिव, सचिव इस्लामिक फिक़्ह एकेडमी (इंडिया), दिल्ली
• जनाब कमाल फारूक़ी, पूर्व चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग, दिल्ली
• मौलाना अरशद मदनी, अध्यक्ष जमीअत उलमा हिन्द
• मौलाना महमूद दरियाबादी, उपाध्यक्ष उलमा कौंसिल, मुम्बई
• मौलान अमीन उस्मानी, सेक्रेटरी मिल्ली कौंसिल (इंडिया ) दिल्ली
• मौलान शब्बीर अहमद नदवी, प्रबंधक जामिआ इस्लाह उल बिनात , बंगलोर
• मौलाना मुफ़्ती महफूजुर्रहमान उस्मानी , प्रबंधक जामिआ अलक़ासिम , सुपौल बिहार
• जनाब मुज्तबा फ़ारूक़, महासचिव आल इंडिया मुस्लिम मजलिस मुशावरत
———————————
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
——————————–