Shaheen Bagh की महिलाएं बोली ‘हम संविधान बचाने के लिए शहीद होने को तैयार बैठे हैं’

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

शाहीनबाग मसले के लिए कोर्ट की सुनवाई जैसे जैसे करीब आ रही है पूरे देश की धड़कने बढ़ती जा रही है, शाहीनबाग में बैठे लोगों में भी तरह तरह की आशंकाएं जन्म ले चुकी है। यहां बैठे लोग किसी भी कीमत पर रोड खाली करने को तैयार नही हैं इनका मानना है कि अगर शाहीनबाग का धरना खत्म हुआ या रोड से हटाया गया तो पूरे देश मे बैठे आंदोलनकारियों का मनोबल टूट जाएगा और लोगो की इतनी कुर्बानियां बेकार चली जायेगी। लेकिन अगर कोर्ट ने धरना यहां से हटाने का आदेश दे दिया तो?? और कोर्ट की बात न मानने पर इन्हें संविधान के खिलाफ घोषित कर दिया गया तो वैसे इन्हें आतंकवादी और बिकाऊ तो पहले ही कह दिया गया है।

 ये यहां से हटना भी नही चाहते, हिंसा भी नही करना चाहते। और सरकार को झुकाने की बात करते हैं। इन्हें लगता है कि रोड पर डटे रहने से सरकार अपने फैसले वापस ले लेगी। इनके लिए ये लड़ाई अब आर या पार की हो गयी है। इनका कहना है सरकार का हमें जेल या डिटेंशन सेंटर में प्रताड़ित करने से अच्छा की गोली ही मार दे। हम संविधान बचाने के लिए शहीद होने को तैयार बैठे हैं

जब ऑफ कैमरा वहां मजूद लोगों से बात करती हूँ तो वो खुल कर अपने दिल की बातें करते हैं अपना डर, गुस्सा, अपनी आशंकाएँ जताते हैं। बातचीत के दौरान शाहीनबाग के एक वॉलेंटियर ने मुझसे कहा कि ये आंदोलन अब कुर्बानी मांग रहा है हम हाथ बांध कर खड़े हो जाएंगे पुलिस को गोली चलाना है तो चला ले, लेकिन ये रोड खाली नही होगी। ये जज़्बा सच मे डरा देने वाला है। यहां के लोग क्रांति के एक अलग ही ज़ोन में पहुंच चुके है। ऐसा लग रहा जैसे मैं किसी इतिहासिक घटना की आँखोदेखी गवाह बनती जा रही हूँ।
Ruba Ansari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *