भारत के शीर्ष मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें साजिशन इतिहास से छुपाया गया

sd24news
SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
आज के दौर में हर तरफ धर्म की राजनीति चल रही है, उलटे सीधे तर्क वितर्क दे कर एक दुसरे के धर्म को टारगेट बना कर सोशल मीडिया पर सीधे प्रहार किये जा रहे हैं.. कई बार कुछ ऐसी बातें भी की जा रही हैं और ऐसे लोगों द्वारा की जा रही हैं जिनको ना इतिहास का पता है ना देश के सविधान का… अल्पसंख्यक टारगेट पर हैं.. और इतने टारगेट पर हैं की देश की आज़ादी में आज उनके कार्यकलापों को हाशिये पर ला खड़ा किया गया है.. इतिहास को झुटलाया जा रहा है.. 

आज मुस्लिम वर्ग बस एक ही चश्मे से देखा जा रहा है जो आतंकवाद है या पंचर लगाने वाला सड़क किनारे बैठा हुआ टोपी… भक्तों खुद को झुटला सकते हो अपने जैसे अंधों को झुठला सकते हो लेकिन जो इतिहास लिखा जा चुका है वो ना तुम बदल सकते हो और ना बदल पाओगे… एक बार फिर तुम्हारी याददाश्त को ताज़ा करते हुए भारत देश के वो 50 मुसलमान स्वतंत्रता सेनानियों की लिस्ट दिखा रही हूँ ( और साथ में उनके चित्र भी) की आइन्दा झूठ बोलने के समय याद रहे.. और हाँ टोपी सिर्फ सड़क किनारे पंचर नहीं लगता है.. ध्यान रखना….

भारत के शीर्ष मुस्लिम स्वतंत्रतावादी कुल 67 हजार से ज्यादा है, हम सिर्फ 50 के नाम दे रे है जो मुक्य है.
1. डॉ. मग्फूर अहमद एजाज़ी 2. मौलाना मंज़ूर एहसान एजाज़ी 3. आसिफ अली 4. अरुणा आसिफ अली 5. मौलाना मुहम्मद जौहर अली 6. मौलाना शौकत अली 7. बी आमना (आबादी बेगम) 8. इनायत अली 9. शहीद पीर अली 10. अली विलायत 11. अली वारिस 12. अब्दुल क़य्यूम अंसारी 13. डॉ मुख़्तार अहमद अंसारी 14. बत्ताख मियाँ अंसारी 15. मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद 16. हैदर अली 17. अशफाक़उल्ला खान 18. शेह्नावाज़ खान 19. सैफुद्द्दीन कित्च्लेव 20. रफ़ी अहमद किदवई 21. फैजुल हक़ खैराबादी 22. मौलाना इमदादुल महाजिर मक्की 23. मौलाना हुसैन अहमद मदनी 24. बेग़म हज़रत महल 25. डॉ सय्यद महमूद 26. इनयातउल्लाह खान मशरिकी 27. हसरत मुहानी 28. ओबैदुल्लाह सिन्धी

29. मौलाना आज़ाद सुबहानी 30. प्रोफेसर अब्दुल बारी 31. मौलवी मुहम्मद बाकिर 32. शेख़ भिकारी 33. कर्नल महबूब अहमद 34. शफ़ी दाउदी 35. मौलाना मजहरुल हक़ 36. मौलाना मेह्मूदुल हसन 37. अली इमाम 38. हसन इमाम 39. अल्लामा इक़बाल 40. खान अब्दुल गफ्फार खान 41. हकीम अजमल खान 42. बदरुद्दीन तय्यब जी 43. टीपू सुल्तान 44. मुहम्मद युनुस 45. डॉ जाकिर हुसैन 46. बहादुर शाह ज़फर 47. बेगम जीनत महल 48. अल्लाह बक्श सुमरो 49. मौलाना हिफजुर रहमान 50. अताउल्लाह शाह बुख़ारी

Leave a comment