मंदबुद्धि महिला सड़क पर प्रसव खून से सनी बेटी, आरिफ ने हाथो में उठा ली लक्ष्मी

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
दिल दहलादेने वाली ये तस्वीर नया बस स्टैंड #बांसवाड़ा #राजस्थान की है जंहा सारा दिन व्यक्तियों की चहल पहल रहती है ! अगर यह तस्वीर आपको विचलित नही करती तो सच मे आप दिमाग विहीन अंध भक्त है।इस व्यथा को वो ही समझ सकता है जिसके साथ ये घटना घटित होती है या जो इस तरह की परिस्थितियों से गुज़रे हो ! बंद वातानुकुलित कमरों मे बैठा उच्च वर्ग इस व्यथा को समझ नहीं सकता !देश एवं ग़रीब आदमी की विडम्बना है की इनके लिये नीतियों का निर्माण बंद वातानुकूलित कमरों में बैठे ये अधिकारी ही करते है जिन्हें हक़ीक़त का ज्ञान तक नहीं है !इस हक़ीक़त को हमें समझना होगा !
प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के सरकारी दावों की पोल खोलती ये तस्वीर एक #आदिवासी महिला के प्रसव की है, जिसने 108 एंबुलेंस सेवा के ना पहुंचने पर, सड़क पर ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया। बाक़ी #मुख्यमंत्री श्री #अशोक गहलोत अपने बेटे को स्थापित करने में लगे हुए है #सांसद का चुनाव लड़ाओ पार ना पड़े तो #राजस्थान #क्रिकेट #असोसीएसन का #अध्यक्ष बनाओ ! देश के #ग्रहमंत्री श्री #अमित शाह जी अपने बेटे श्रीमान #जय शाह को #स्थापित करने के लिए #कम्पनी खोलो जो साल भर मे ही #करोड़ों की हो जाती है और फिर #BCCI का सचिव बनाओ क्या #फ़र्क़ पड़ता है बाक़ी आप और हमारे लिये #railway और ऐसी ही कई #सरकारी संस्थाओं ka का निजीकरण हो गया है या हो रहा है #ख़ुशियाँ मनाओ !
मदद करने वाले #पृथ्वीगंज_खिड़की निवासी #आरिफ कादरी हैं। अगर सही समय पर आरीफ भाई वहाँ नहीं पहुँचते तो जन्म लेने वाले बच्चे व उसकी माँ दोनों की जान को खतरा हो सकता था। आरिफ भाई को दिल से शुक्रिया। आप जैसे लोग ही मानवता के #असली रक्षक हैं।बाक़ी आप और हमें क्या पड़ी है #हिंदू और #मुस्लिम मुद्दा है ना हमारे पास !

Loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *