Mumbai :- राज्य में नदी जोड़ो परियोजना में आने वाली तकनीकी बाधाओं को दूर करके इन परियोजनाओं को प्रोत्साहन दिया जाए ऐसे निर्देश मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यहां दिए.
राज्य सरकार की ओर से कार्यान्वित किए जाने वाले नदी जोड़ो परियोजना की समीक्षा के लिए सहयाद्री अतिथि गृह में आयोजित बैठक में श्री फडणवीस बोल रहे थे. राज्य सरकार की ओर से दमनगंगा-पिंजल, नार-पार-गिरना, पार-गोदावरी, दमनगंगा- वैतरणा- गोदावरी तथा दमनगंगा -एक दरें -गोदावरी नदियों को जोड़ने की परियोजना हाथ ली गई है.
इन परियोजनाओं के लिए लम्बे समय तक के लिए कम ब्याज वाली निधि उपलब्ध कर परियोजनाओं को चलाने पर भी इस बैठक में चर्चा की गई. इसके अलावा पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने को लेकर अध्ययन करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए. साथ ही इस योजना में बांध के कारण बाधित होने वाले व्यक्तियों को पानी आरक्षित रखने की सूचना भी मुख्यमंत्री ने इस समय दी. इस बैठक में जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन, नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, जलसंपदा विभाग के सचिव राजेंद्र पवार, परियोजना सचिव एस के घाणेकर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे