मुरैना: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती कांग्रेस से काफी नाराज़ चल रही है. आज उन्होंने फिर से कांग्रेस को चेतावनी दी है. मुरैना से बीएसपी के उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना के प्रचार के लिए पहुंचीं मायावती ने कहा, ” कांग्रेस ने गलत किया है, नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे.”
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि ” मध्य प्रदेश और देश पर ज़्यादातर समय कांग्रेस ने राज किया, लेकिन फिर भी विकास नहीं हो सका. दलित और शोषितों को आरक्षण का जो सही लाभ मिलना चाहिए था, वो कांग्रेस शासन में नहीं मिल पाया.”
गुना लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के बारे में मायावती बोलीं कि ” बीएसपी प्रत्याशी को खरीदकर नुकसान पहुंचाया गया.” उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि उसने बीएसपी के साथ जो मध्य प्रदेश में किया गया आने वाले समय में वह काफी भारी पड़ेगा. इसका ब्याज सहित बदला लिया जाएगा.”
मायावती ने कहा कि ” उत्तर प्रदेश में भाजपा ने भी बीएसपी के साथ एक बार धोख़ा किया था तो बीएसपी ने केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार गिराई थी. उन्होंने कहा कांग्रेस और बीजेपी ने सभी वर्गों के साथ धोख़ा किया है.”
मायावती ने मप्र की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा ” कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का कर्ज़ माफ करने की बात कही थी लेकिन अभी तक किसी भी किसान का कर्ज़ माफ नहीं हुआ. सिर्फ फाइलों में कर्ज़माफी हुई. ना रोजगार दिया, ना महंगाई भत्ता दिया. कांग्रेस पार्टी अब कभी मप्र और केंद्र में सत्ता में नहीं आ सकती.”
गौरतलब है कि, गुना- शिवपुरी से कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बीएसपी के उम्मीदवार रहे लोकेंद्र सिंह राजपूत ने बीएसपी छोड़ कांग्रेस में प्रवेश कर लिया था. जिसपर मायावती कांग्रेस से नाराज़ होगई है, उन्होंने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार से समर्थन वापसी की धमकी दे दी है.
Loading…