अब राज ठाकरे की होगी CID जांच ? हाई कोर्ट में याचिका दायर
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है और सीआईडी से पूछताछ की मांग की गई है। पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में दिए बयान पर याचिका दायर की गई है। पूर्व पत्रकार एस बालाकृष्णन ने उच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की है। हालांकि उच्च न्यायालय ने याचिका पर शीघ्र सुनवाई से इनकार कर दिया।
बता दे, राज ठाकरे ने बयान दिया था कि, देश पर बड़ा आतंकी हमला युद्ध की परिस्थिति पैदा करेगा। इसके बाद ही पुलवामा आतंकवादी हमले में याचिका दायर की गई।
बालकृष्ण ने याचिका दायर करते हुए मांग की है कि, पुलवामा हमले में राज ठाकरे द्वारा दिए गए बयान के लिए उनके खिलाफ अपराध दर्ज करके सीआईडी की जांच की जाए । देश की सुरक्षा के संबंध में इतनी गंभीर जानकारी होने पर भी शिकायत क्यों दर्ज नहीं की जाती है? इस तरह का सवाल एस बालाकृष्णन ने याचिका द्वारा पूछा है।
Loading…