YES Bank के बहाने, जिसपर 3.5 लाख करोड़ कर्ज वो देश का सबसे अमीर कैसे ?

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
“यस बैंक के डूबने की खबर है साथ में शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है , फेसबुक पर हर कोई अर्थशास्त्री बन कर अर्थव्यवस्था का ज्ञान दे रहा है ।
चलिए एक बात बताइए भारत का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है ?
आप का जवाब होगा मुकेश अंबानी ।

मगर यह बात आपको बताई किसने ? टीवी ने ही ? वही टीवी न्यूज़ चैनल जिसके मालिक मुकेश अंबानी जी हैं । क्या आपको मालूम है मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज पर साढे तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा है ? जिसके ऊपर साढे तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा हो वह भारत का सबसे अमीर व्यक्ति कैसे हो सकता है भला ? यह बात शायद आप पूरी जिंदगी ना समझ पाए .. खैर आप लोगों को समझाने का कोई फायदा भी नहीं …
चलिए मुफ्त का ज्ञान देता हूं
भारत में सबसे ज्यादा पैसा एलआईसी के पास है । उसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास और उसके बाद ओएनजीसी के पास । एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आप लोग परिचित ही होंगे मगर ओएनजीसी का नाम कुछ ही लोग जानते होंगे ..

ओएनजीसी की हैसियत के बारे में बस इतना जान लीजिए कि अगर ओएनजीसी चाहे तो मुकेश अंबानी की सारी संपत्ति उनका आवास गाड़ी बंगले सब कुछ एक झटके में खरीद कर चाहे तो उनसे मुजरा करवा सकती है । भाजपा सरकार की मदद से मुकेश अंबानी ने ओएनजीसी के 92 हजार करोड़ रुपए दबा कर बैठे हुए हैं ओएनजीसी सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा भी जीत चुकी है फिर भी मुकेश अंबानी पैसे नहीं देने वाले मगर यह खबर कोई न्यूज़ चैनल ना कोई अखबार आपको बताएगा
साढे तीन लाख करोड़ के कर्ज वाली कंपनी रिलायंस का शेयर 1300₹ का है । जबकि नगद भंडार से भरपूर ओएनजीसी के शेयर का मूल्य मात्र ₹90 है ।
रिलायंस के शेयर का मूल्य कब १३०० से १३ रूपए आ जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा मगर ओएनजीसी का एकबाल भी टेढ़ा नहीं हो पाएगा । जापान से ले के रसिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, वेनेजुएला, कुवैत, ईरान, इराक समेत विश्व के 20 देशों में ओएनजीसी के कुएं हैं ।
और हां ओएनजीसी एक सरकारी कंपनी ही है ।
Desh Deepak Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *