SD24 News Network – Wife Swapping : पुरुषों की पत्नियां कैसे इस घिनौने काम के लिए मान जाती हैं?
इसके दो पहलु है |
वाइफ स्वैपिंग, इसके नाम से ही पता चलता है की जब कोई दो विवाहित पति अपनी पत्नी की फेर बदल कर सम्भोग कार्य को अंजाम देते है तो हम इसे वाइफ स्वैपिंग कहते है |
पहला पहलु : इसमें पति पत्नी दोनों की रज़ामंदी हो सकती है और दोनों एक दूसरे और खुद की ख़ुशी के लिए इस कार्य को करने के लिए तैयार होते हो
दूसरा पहलु : इसमें पति अपनी पत्नी के मर्ज़ी के बगैर खुद की ख़ुशी के लिए ये काम करता हो और पत्नी को मजबूरन ये घिनौना काम करना पड़ता हो
लेकिन जहां तक आपके सवाल का जवाब है मुझे नहीं लगता कि इस दुनिया में कोई भी ऐसी पत्नी होगी जो अपने पति को किसी और के साथ सम्बन्घ बनाते या किसी ऐसे काम को करते हुए देखे जो वो सिर्फ अपने पति के साथ करना चाहती हो, कोई भी पत्नी ऐसे किसी भी कार्य के लिए तैयार नहीं होगी , और अगर उन्हें कभी भी ऐसे घिनौने काम को करने के लिए मानना पड़ता है तो जरूर उनको इसके लिए प्रताड़ित किया जाता है या फिर मजबूरन उसे ऐसा करना पड़ता है |
ये इतना आसान नहीं है जितना हम और आप सवाल पूछ कर या जवाब देकर इसकी चर्चा करते है ये बहोत ही गंभीर मुद्दा है|
लेकिन हां मैं ये भी कहूंगा की बहोत से दम्पति ऐसे भी है जो एक दूसरे को इस बात की खुली आज़ादी देते है की वो अपने तरीके से अपनी ज़िन्दगी और ख़ुशी को तलाश सकते है और दोनों को दोनों के हर एक कारनामों का पता रहता है लेकिन ऐसे में फिर वो एक सफल रिश्ता होने के बजाय बस एक समझौता रह जाता है और कुछ नहीं और इससे आने वाले पीढ़ी पर भी इसका असर देखने को मिलता है |
लेकिन हमारे समाज में हमें इन सब चीजों से बचना चहिये और ऐसे कुरीतियों को ख़त्म करने की जरूरत है जो हमारे संस्कृति को नष्ट और अपवित्र करने में लगे है |
धन्यवाद !