Waris Pathan ने बयान क्या दिया, पूरी उम्मत(?) डर के मारे काँप रही है…!

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
वारिस पठान ने जो बयान क्या दिया, पूरी उम्मत (?)डर के मारे काँप रही है…!
चारों तरफ इस कदर नफसी , नफसी का आलम है जैसे क़यामत आन पड़ी हो , हर कोई खुद को सेक्युलर साबित करने के लिए जवाबदेही तय करके बदहवास भाग रहा है 


उफ्फ मेरी क़ौम कितनी भोली है 
अरे भैया साबित क्या करना चाह रहे हो जो आपको जानते है वो आपको मानते भी होंगे , आप क्यों किसी नेता के बयान को लेकर खुद को गुनाहगार समझकर अपना बचाव कर रहे हो…?
तुम कितना भी साबित करो , उधर दिमाग मे एक कीड़ा हमेशा कुलबुलाता रहेगा , ‘हर आतंकी मुसलमान ही क्यों होता है ‘ जबकि गैरो के नाम भरे पड़े है गद्दारी और आतंक की लिस्ट में , लेकिन उन्हें घंटा नही फर्क पड़ता…!


इसीलिए फेसबुक पर दुआए सेक्युलरिज्म (सर्टिफिकेट ऑफ सेक्युलरिज़्म) पढ़कर तौबा करना छोड़िए और अपने काम पर ध्यान दीजिए , नही तो दिमाग की नसें फट जाएंगी…!
देश मे संविधान भी तो है , उसने अनुराग ठाकुर को भी सज़ा दी थी , वैसे वारिस पठान को भी सज़ा दे देगा…!
नोट- तौबा तौबा का मकाम है ठीक है।(source social media viral post)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *