VIEW “नोटों की बारिश ।। RICE PULLER ।। ANTI IRON CHEMICAL ।। FRAUD SCAM ।।”
साथियों आप इस खबर को आखिर तक देखेंगे तो आप हैरत में पड़ जाओगे ।
क्योंकि आज हम आपको नोटों की बारिश करने वाले बाबा से मिलाने वाले है ।
जी हां फ्रॉड बाबा, लेमन लिफ्टिंग बाबा ।
आप वीडियो में देख सकते हो एक ठग बाबा कैसे नोटों की बारिश कर रहा है ।
लाखों रुपए की बरसात हो रही है …..। लेकिन आपको हैरत में डालने वाली जो बात है वह हम आपको बताने जा रहे है ।
यह ठगी करने वाला बाबा लाखो रुपयों की बारिश करने के लिए आपके पास आएगा इसकी फीस महज बीस हजार से चालीस हजार हो सकती है ।
कुछ बाबे परसेंटेज पर काम करते है ।
ऐसे वीडियो दिखाकर लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है ।
और लोग भी आसानी से बेवकूफ बन जाते है ।
लोग यह नही सोचते कि परसेंटेज पर आपके पास आकर नोटों की बारिश करने वाला अपने घर मे ही बारिश कराकर करोड़ो रूपये क्यों नही कमा लेता ?
इतनी सी बात तो छोटा बच्चा भी समझ सकता है लेकिन अक्सर लोग नही समझते ।
साथियों यदि इस बाबा ने हमसे संपर्क किया तो हम इसको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में बैठा देंगे ।
और कुछ ही दिनों में हमारा देश का हर नागरिक करोडोपति होगा ।
तो बाबा जी हमसे संपर्क करे आप डर बदर कमीशन की भीख मांगते क्यों फिरते हो ?
भारत सरकार आपके इन्तेजार में है । लेकिन आप हमसे संपर्क नही करेंगे, वास्तव में जेल आपके इन्तेजार में है ।
ऐसे लोग जहां भी मिले इनको पुलिस के हवाले करें । तो साथियों मिलते है दूसरे वीडियो में ।
तबतक के लिए इजाजत दीजिए ।
आप देख रहे है बेबाक चैनल एस डी ट्वेंटी फोर न्यूज़