बॉलीवुड डेस्क. जून 2019 में एक्ट्रेस जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बॉलीवुड और फिल्में छोड़ने की बात की थी। पोस्ट में जायरा ने फिल्मों के कारण मजहब से खराब हो रहे रिश्ते की बात की थी। अब स्वामी चक्रपाणि ने इस मामले में एक ट्वीट करते हुए बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसेस को निशाना बना लिया है।
स्वामी चक्रपाणि ने किया ट्वीट : अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने ट्वीट किया है- धार्मिक आस्था के लिए फिल्म अभिनेत्री जायरा द्वारा फिल्म से किनारा करना प्रसंसनीय,हिन्दू अभिनेत्रीयों को भी जायरा से लेंना चाहिए प्रेरणा- स्वामी चक्रपाणि।
Loading…