Video : बुरका पहनकर घूम रहे दो पुरुष गिरफ्तार ।। बड़ी साजिश तो नही ?

साजिशन बुरका पहनकर घूम रहे दो पुरुष गिरफ्तार ।।

SD24 News Network
– साजिशन बुरका पहनकर घूम रहे दो पुरुष गिरफ्तार ।।

नई दिल्ली । हालिया माहौल को देखते हुए किसीपर भी विश्वास करना मुश्किल हो रहा है । कौन कब किस तरह की साजिश करेगा कोई अंदाज नही लगा सकता । हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमे दो पुरुष बुरका पहनकर मोहल्ले में घूम रहे थे । स्थानीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । वीडियो कहा कि है इसकी पुष्टि तो नही हो सकी । 

भाषा को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह वीडियो तेलंगाना के किसी इलाके का है । इस बात की कोई जानकारी उपलब्ध नही हो पाई है कि ये लोग बुरका पहनकर क्या करने जा रहे थे । किसी साजिश को अंजाम देने की कोशिश थी या फिर बुर्के को बदनाम करने के लिए किया जा रहा षडयंत्र था । आपको बता दें कि रमजान करीब है । किसी भी अनजान बुर्के वाली महिला की जांच किए बिना उसे सदका, फितरा, ज़कात ना दें । सावधान रहें । साम्प्रदायिक माहौल खराब करने के लिए कई साजिशें रची जा रही है । यदि आपको भी ऐसे संदिग्ध का पता चले तो करीबी पुलिस थाने से संपर्क करें । कानून का साथ दे । धन्यवाद ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *