Video : चौकीदार निकला चोर, बीजेपी कार्यकर्ता को महिला ने बिच सड़क पर धो ….

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
Video : दूध चोरी करते पकड़ा गया बीजेपी का डॉक्टर कार्यकर्ता, महिला ने सड़क पर धो .
यह है भाजपा नेता डा0 राजीव सिंह पुन्डीर, वमनपुरी बरेली निवासी जो पूरे दिन मोदी चालीसा पढ़ता रहता है और लोगों से मोदी को लेकर झगड़ा करता रहता है डाक्टर जैसे पेशे से जुड़ा होने के बाद भी होकर राष्ट्रवादी कार्य चोरी का करता है वो भी दूध की थैली चुराने का जैसा,अक्सर दूध की गाड़ियां सुबह-सुबह दूध दुकानदारों की दुकान के आगे रखकर चली जातीं हैं ओर फोन पर दुकानदार को सूचित कर देती हैं



महोदय घर से सुबह पाँच बजे निकलकर थैलियों पर हाथ साफ कर देते थे  औसतन एक दुकान से 20,25 थैली एक लीटर वाली चुराते थे जव तक दुकानें खुलती थी साहब तीन चार सौ थैली चुरा कर कम दामों मे यह कहकर बेच देते थे कि मैं बरेली का बड़ा सप्लायर हूँ कल सर्किट हाउस चौराहे पर सरजीत जनरल स्टोर सीसीटीवी की मदद से पकड़े गये यह वीडियो जरूर देखे जनहित मे जैसा आया वैसा आप लोगों को अग्रेषित कर दिया ।

साभार Ashwani Bagri



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *