SD24 News Network – UP सियासत में भूचाल : AIMIM से गठबंधन के लिए SP के संकेत
शायद पहली बार उत्तर प्रदेश की सियासत में ऐसा हो रहा है जब प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी सपा खुद किसी मुस्लिम क़यादत से गठबंधन करने का ग्रीन सिग्नल दे रही है।
मुझे नहीं मालूम सपा और AIMIM का गठबंधन होगा या नहीं लेकिन असदउद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव की नींद उड़ा दिया है। अखिलेश यादव दो बार ऑन कैमरा मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए AIMIM से गठबंधन का इशारा कर चुके हैं। आगे क्या होगा नहीं होगा ये बाद का मसला है।
अखिलेश ने ओवैसी के उस बयान पर मीडिया के सवाल का तुरंत कॉउंटर किया जिस सवाल में पत्रकार ने कहा “ओवैसी के निशाने पर सपा थी और वो कह रहे हैं इसबार यूपी में MY समीकरण नहीं बल्कि AटूZ समीकरण चलेगा” तब अखिलेश ने ख़ुद ओवैसी का बचाव करते हुए कहा- “AटूZ तो आपने सुना लेकिन ये नहीं सुना कि वो विकास की बात कर रहे थे? आपने ये नहीं सुना वो बीजेपी को रोकने की बात कर रहे थे? हम ऐसे लोगों को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे”
तीन रोज़ क़ब्ल न्यूज़18 पर डिबेट चल रहा था। उस डिबेट में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, बीजेपी प्रवक्ता और AIMIM प्रवक्ता आसिम वक़ार भी थे। आसिम वक़ार ने जब अनुराग भदौरिया से कहा हम चाहते हैं यूपी में मुस्लिम उप-मुख्यमंत्री बने तब मनीष भदौरिया ने मज़ाक़ उड़ाते हुए कहा- ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं ।
आप सोचिये 8% यादव जाति 20% मुसलमानों को साथ लेकर सीएम बन सकता है लेकिन 20% आबादी वाला मुसलमान उप-मुख्यमंत्री की बात करता है तो उसका मज़ाक़ उड़ाया जाता है उसको मुंगेरी लाल का हसीन सपना बताया जाता है।
मनीष भदौरिया का ये कहना उनके गले की हड्डी बन गई और आसिम वक़ार ने इस बात को इतना तूल दिया कि भदौरिया को मजबूर होकर ऑन कैमरा कहना पड़ा कि मेरा मतलब वो नहीं था। हमारी पार्टी इस बार मुस्लिम समेत कई अन्य जाति को उप-मुख्यमंत्री बनाएगी।
क्या इससे पहले कभी ऐसा हुआ था? हुआ हो तो बताइये। कोई बयान, कोई न्यूज़ लिंक हो तो दीजिए। याद रखिये सियासत में अगर ब्लैकमेलिंग करने का ढंग नहीं मालूम तो.. ख़ैर ।
~ Shahnawaz Ansari