UP : युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाया

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
UP : युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाया
Uttar Pradesh के प्रतापगढ़ जिले में बेख़ौफ़ दबंगों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की सूचना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों जमकर उत्पात मचाया. घटना के विरोध में पथराव और आगजनी की गई. घटना फतनपुर थाना के भुजौनी गांव की है. युवक की हत्या की सूचना के बाद पुलिस के ढुलमुल रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव और आगजनी की. ग्रामीणों ने पुलिस की दो जीप समेत तीन गाड़ियों में आग लगाई. पुलिस की दोनों जीप जलकर राख हो गयी. पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.


पूरी घटना के पीछे की वजह आशनाई बताई जा रही है. मृतक अंबिका पटेल कानपुर में तैनात महिला सिपाही से प्रेम करता था. आरोप है कि महिला सिपाही के घरवालों ने अम्बिका पटेल को ज़िंदा जलाकर मार डाला. बता दें मृतक अंबिका पटेल महिला सिपाही से छेड़खानी के मामले जेल में बंद था. कुछ दिन पहले ही परोल पर जेल से छूट कर आया था. सोमवार दोपहर मृतक घर से निकला था. शाम 8 बजे उसका अधजला शव बाग़ में मिला.


इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. गांव में बवाल और आगजनी का तांडव चलता रहा. इस दौरान चार घंटे तक पुलिस गांव बाहर खड़ी रही. चार घंटे बाद किसी तरह एसपी समेत भारी पुलिस बल गांव में दाखिल हो सकी. जिसके बाद दोनों पक्ष से दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. मौके पर प्रयागराज जोन के आईजी और एडीजी भी पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा भी लिया. वही गांव में हत्या के बाद तनाव को देखते हुए दो पीएससी की कंपनी को तैनात कर दिया गया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *