SD24 News Network
यूपी पुलिस ने कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को उठाया, लेकिन अपराध नहीं बताया !
उत्तर प्रदेश : शाहनवाज आलम नागरिक अधिकारों के लिए ज़मीन पर लड़ने वाला यह नौज़वान ज़हीन है . उसके वक्तव्यों और भाषणों में न केवल समाज की गतिकी की सही परख दिखाई देती है , बल्कि भविष्य की इबारत के भी संकेत होते है . नेहरु -गाँधी -आज़ाद के मूल्यों को सहेजने वाला यह नौज़वान लीडर है .
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन के रूप में इसने अनथक कार्य करते हुए यू पी के अल्पसंख्यक ज़मात के बीच कांग्रेस के प्रति भरोसा पैदा कर दिया है . उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदान की गयी बोलेरो जीप ही पिछले कई महीनो से उसका डेरा बनी हुयी है . गाँव -कस्बा -शहर का कोना -कोना छान कर कांग्रेस संगठन को मज़बूत कर उसे नयी लड़ाई के लिए तैयार करने के लिए जी -जान से जुटे इस नौज़वान ने प्रदेश सरकार और योगी आदित्यनाथ के फासिस्ट रवैयो को हमेशा चुनौती दी है .
आज इस नौज़वान को यूपी पुलिस संदिग्ध तरीके से उठाकर ले गई। किसी को मालूम नहीं इस समय वह कहाँ है .यह तो होना ही था दोस्त , और तुम भी इस संभावना से अनजान नहीं रहे होगे .सलाम इस ज़ज्बे को
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को देर शाम लखनऊ में उनके घर से पुलिस ने संदिग्ध तरीके से उठा लिया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। पुलिस ने अबतक गिरफ्तारी का कोई कारण नहीं बताया है। ना ही ये बता रही है कि शाहनवाज आलम को कहां ले गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा हजरतगंज कोतवाली पहुंचे हुए हैं।
वहीं खबर है कि हजरतगंज थाने के बाहर शाहनवाज आलम की रिहाई की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता तारिक का हाथ टूट गया है जबकि कई घायल हुए हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि “रात के अंधेरे में सादे ड्रेस में पुलिस गिरफ्तारी करे। कुछ भी बताने से इंकार करें। कोतवाली आकर पूछने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करे- ये यूपी की बहादुर पुलिस है। राजनीतिक आकाओं के दबाव में यह अपनी शपथ भूल चुकी है।
उन्होंने कहा कि “उप्र पुलिस ने हजरतगंज कोतवाली के बाहर अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम जी की रिहाई की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करके मानवता की हदें लांघ दी है। लाठी चार्ज में कांग्रेस कार्यकर्ता का हाथ टूट गया है एवं कई घायल हुए हैं। यह तानाशाही है।“
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर कहा है कि “हम सब हजरतगंज कोतवाली में बैठे है, पुलिस अब भी साफ – साफ नहीं बता रही कि शाहनवाज जी को कहां लें गई है और ना ही यह स्पष्ट कर रही कि किस मामले में लाई है। जब तक प्रशासन स्पष्ट नहीं करती तब तक हम यहीं बैठेंगे।”
यूपी कांग्रेस ने कहा है कि योगी सरकार कांग्रेस द्वारा मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में जनता के मुद्दे उठाए जाने से बुरी तरह परेशान है। कुछ दिनों पहले हमारे अध्यक्ष जी पर फर्जी मुकदमे लगाए गए थे और आज यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम को यूपी पुलिस संदिग्ध तरीके से उठाकर ले गई।