UP : एक बहुत ही खतरनाक फैसला ।। लोगों के सांसों पर सरकार का पहरा ।।

एक बहुत ही खतरनाक फैसला ।। लोगों के सांसों पर सरकार का पहरा ।।

SD24 News Network
– UP : एक बहुत ही खतरनाक फैसला ।। लोगों के सांसों पर सरकार का पहरा ।।


मुम्बई : देश Corona महामारी के चपेट में आकर तिल-तिल तड़प रहा है । Oxygen के अभाव में लोग गिनती की सांसे ले रहे है । Oxygen की कमी और लोगों की मौतों से देश मे हाहाकार मचा हुआ है । ऐसी परिस्थिति में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साँसों पर पहरा लगा दिया है ।

सरकारी अस्पतालों में Oxygen की कमी को देखते हुए कई सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, NGO आगे आकर Oxygen की पूर्ति कर रहे थे । लेकिन अब किसी भी गैरसरकारी संगठन या कार्यकर्ताओं को ऐसा करना बंधनकारक हो गया है । इस विषय पर वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 

एक बहुत ही खतरनाक फैसला। इसके बहुत खराब परिणाम हो सकते हैं। वापस लिया जाना चाहिए ।
– अभिसार शर्मा वरिष्ठ पत्रकार

उत्तर प्रदेश मे सांसों पर पहरा बिठा दिया गया है। सरकारी हुक्म हुआ है कोई इंडिविजुअल ऑक्सीजन नहीं ले सकता है। सरकार तय करेगी कि कौन अति गंभीर है तब मिलेगी प्राणवायु। यह संविधान की मूल भावना के विपरीत है। अस्पताल मे जगह नहीं जो प्राणवायु के सहारे घरो पर है उन्हें मौत से कौन बचाएगा?

एक बहुत ही खतरनाक फैसला ।। लोगों के सांसों पर सरकार का पहरा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *