गोरखपुर:: उत्तर प्रदेश में हैवानियत की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. लखीमपुर खीरी में नाबालिग के साथ दरिंदगी के बाद (Lakhimpur Kheri Rape Case) अब गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक किशोरी का बलात्कार करने के बाद आरोपियों ने उसके शरीर पर जलती हुई सिगरेट दाग दीं. घटना गोरखपुर के गोला बाजार (Gorakhpur Gola Bazar) की है. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. शनिवार को किशोरी अचेत अवस्था में मिली थी, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
पीड़िता की मां की शिकायत के आधारपर पुलिस ने देहरीभर गांव के रहने वाले अर्जुन और एक अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, किशोरी शुक्रवार की रात पानी भरने के लिए हैंडपंप गई थी. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने पीड़िता को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और तालाब के पास बनी झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने एक आरोपी की पहचान कर ली है.
एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप और पॉक्सो की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.