300, 500 की दिहाड़ी वालों का परिवार भुखमरी से मरेगा क्योकि काम बन्द है, और ये सरकारी नोकर गुलाम बनकर उभरेंगे जोकि कभी सरकारी लूट तंत्र की आलोचना तक नहीं सुनेंगे
साल भर से 99% ट्रेनें बंद हैं और सरकार रेलवे कर्मचारियों को बैठाकर सैलरी दे रही है सरकारी स्कूल कॉलेजों का भी यही हाल है, अभी तो आपका ध्यान इस ओर नहीं है लेकिन जिस दिन ये अपने खेल पर से पर्दा उठाएंगे आपकी आंखें यकीनन चौधियां जाएंगी।