पूर्व पत्रकार इम्तियाज जलील 2014 में एआईएमआईएम के टिकट पर औरंगाबाद सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। पार्टी ने मुंबई की बाईकुला सीट पर भी जीत दर्ज की थी। औरंगाबाद तीसरी ऐसी लोकसभा सीट है जहां से एआईएमआईएम लड़ रही है।
Aimim के लिए चुनाव चुनौती भरा हैं, लेकिन जीत का रास्ता ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। औरंगाबाद में MIM का अच्छा ख़ासा जनाधार भी है। औरंगाबाद की एक विधानसभा सीट पर MIM का पहले ही कब्जा है। विकास की दृष्टि से देखा जाये तो इम्तियाज़ जलील को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
पूर्व पत्रकार इम्तियाज जलील 2014 में एआईएमआईएम के टिकट पर औरंगाबाद सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। पार्टी ने मुंबई की बाईकुला सीट पर भी जीत दर्ज की थी। औरंगाबाद तीसरी ऐसी लोकसभा सीट है जहां से एआईएमआईएम लड़ रही है।
ओवैसी जहां लगातार चौथी बार हैदराबाद से चुनाव लड़े, वहीं एआईएमआईएम की बिहार इकाई के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। ओवैसी ने इससे पहले मार्च में कहा था कि उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा का चुनाव लड़ने पर चर्चा हो रही है।