SD24 News Network –
Rahul Gandhi संसद में रहकर कौनसा तीर मार लिया जो होने पर …..
राहुल गॉधी के संसद से निष्कासित किये जाने पर, तीन दिन से देख रहे हैं कि बूढ़े पत्रकार, सोशल मीडिया तथा टीवी पर रोना-पिटना मचा है।
*मेरा उन लोगो से पूछना है कि राहुल गॉधी संसद मे रह कर कौन सा अच्छा काम या कमाल कर रहे थे जो अब वह बाहर रह कर नही कर पाये गें?
*राहुल गॉधी के सांसद काल मे CAA, UAPA, तीन तलाक़ बिल, 370 पास हुआ, क्या वह उस को रोक पाये? 10 बार बजट पास हुआ क्या राहुल गॉधी कोई संशोधन करा सके? उत्तर प्रदेश के 20 से ज्यादा शहर/गॉव का नाम बदल दिया गया क्या वह संसद मे उस के खेलाफ कुछ बोले? चीन ने अरूनाचल के 14 शहर/गॉव का नाम पता बदल दिया क्या राहुल ने संसद मे उस 14 जगह का नाम लिया?……..
*मेरा तिसरा सवाल, राहुल गॉधी के भाषण को संसद के कार्यवाही से हटा दिया गया, मगर कोई कांग्रेसी दिल्ली मे या संसद के बाहर अनश्न पर नही बैठे और न कोई विपक्षी दल ने इस का संज्ञान लिया। तो फिर ऐसे राहुल गॉधी को सांसद बने रहने से देश या समाज को क्या फायदा?
*राहुल गॉधी को संसद से निर्वासित किया गया मगर कोई कांग्रेसी या पार्टी का बडा नेता दिल्ली या राज्य के किसी राजधानी मे अनश्न पर नही बैठे।राष्ट्रपिता गॉधी के तरह भूख हड़ताल नही शुरू किया मगर हंगामा है कि प्रजातंत्र ख़तरे मे है।
#नोट: राहुल गॉधी, आज़म खान या दूसरे अल्पसंख्यक की सदस्यता गई इस पर रोने पिटने की जरूरत नही है। यह राजनीतिक पार्टी या विपक्षी दलो को संज्ञान लेने या आंदोलन करने का विषय है।आम पब्लिक, सोशल मीडिया या बूढ़े पत्रकार को घड़ियाली आँसू बहाने की जरूरत नही है।
मुहम्मद सीमाब ज़मन