NRC-CAA : यूपी के पीड़ित इन वकीलों से संपर्क करे, यह है मोबाइल नंबर

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
लोकतंत्र में जब सरकारें जनता से डरती हैं तो वह पुलिस को आगे करती हैं. लेकिन जिन देशों में लोकतंत्र नहीं होता वहां जनता की आवाज को दबाने के लिए सीधे तौर पर “तानाशाह” टैंक, मिसाइल गन और गोला बारूद का इस्तेमाल अपने ही लोगों पर करते हैं.
इस देश में ये परंपरा कभी नही रही है के देश के आंतरिक और राजनैतिक मामलों पर किसी भी तरह का हस्तक्षेप तीनो सेनाओं की जानिब से कभी हुआ हो. लगता है, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अपनी मर्यादा को लांगते हुए इस सरकार के पक्ष में राजनैतिक बयान देकर इस गणतंत्र में होरहे है लोकतांत्रिक आंदोलनों की नैतिकता पर सीधा हमला किया है.
उबेद बाहुसेन

कृपया इन्हें उन लोगों के बारे में सूचित करें, जिन्हें वसूली के लिए यूपी सरकार द्वारा नोटिस भेजे गए हैं या सरकार द्वारा किसकी संपत्ति जब्त की गई है. और उन्हें इनसे संपर्क करने के लिए कहें ….. ये पीआईएल दाखिल करने की प्रक्रिया में हैं।  कृपया इस खबर को फैलाएं ताकि ये राज्य कानूनी हिंसा के पीड़ितों की पूरी और उचित सूची बना सकें
संपर्क करें:
एडवोकेट आफताब 919654717870
एडवोकेट अमन 918010275927
बराये मेहरबानी शेयर करें ताकि हर जरूरतमंद तक पोंहचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *