राष्ट्रीय मामलों पर प्रफ़ुल पटेल की सलाह लिए बिना शरद पवार कोई फैसला नही लेते. गौतम अडानी जिनको हम कुछ सालों पहले से जानने लगे हैं वो शुरुआती दौर से ही शरद पवार के नज़दीकी हैं ।
कल शरद पवार, प्रफ़ुल पटेल की गुजरात में किसी बड़े कारोबारी के घर/होटल में अमित शाह से मुलाक़ात हुई है. सूत्र बता रहे हैं के अमित शाह ने एनसीपी को केंद्र में कोई बड़ी पोजीशन देने की बात की है ।
दो दिन पहले शरद पवार की लड़की खासदार सुप्रिया सुले ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी । अब देखना होगा के आगे आगे होता है क्या ?
अहमदाबाद जैसी गुप्त बैठकों का पूर्व कारोबार हो रहा है, आदि बालासाहेब अम्बेडकर ने समय-समय पर यह बात कही है।
इसलिए हम हैरान नहीं हैं। लेकिन बालासाहेब के फोन पर टैप करें, या पुलिस द्वारा उनके घर पर नजर रखें, आपके पास कुछ भी नहीं होगा।
एनसीपी ही भाजपा की बी टीम है – बालासाहब आंबेडकर