SD24 News Network
मुंबई : महाराष्ट्र के जिला नांदेड के जिला महासचिव पर पर एडवोकेट शैख़ बिलाल का चयन किया गया है. शैख़ बिलाल नांदेड के जानेमाने एडवोकेट सामाजिक कार्यकर्ता है. हमेशा बहुजन समाज की समस्याओं के समाधान के लिए एक्टिव रहने वाले शैख़ बिलाल के वंचित बहुजन आघाडी के जिला महासचिव पद पर चयन के बाद राज्य प्रवक्ता एवं राष्ट्रिय अध्यक्ष प्रकाश तथा बालासाहब आंबेडकर का शुक्रिया अदा करते हुए सभी स्तरों से मुबारकबाद दी जा रही है.
आपको बता दें की हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार फारूक अहमद (राज्य प्रवक्ता VBA) को जिताने के लिए नांदेड की टीम में जी जान से मेहनत की थी उनमे से एक शैख़ बिलाल भी है. उनकी एक्टिविटी और कार्य को देखते हुए वंचित बहुजन आघाडी द्वारा उनके कार्यों का प्रमाणपत्र दिया गया. पार्टी वरिष्टों ने सही कार्यकर्ता को उसका हक़ दिलाया है इस तरह की चर्चा जिलाभर में हो रही है. और VBA के वरिष्टों ने जो विशवास दिखाया उनका धन्यवाद के साथ शैख़ बिलाल को ढेर साड़ी शुभकामनाएं दी जा रही है.