SD24 News Network – Mission Impossible : किसान आंदोलन भावात्मक हो गया है । अब किसानों की हार नामुमकिन
किसान आंदोलन भावनात्मक हो गया है। यहाँ से किसानों की हार नहीं हो सकती है। आज रात से आंदोलन का सेंटर सिंघु बॉर्डर की जगह गाजीपुर बॉर्डर हो गया है। हजारों की संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं। गांवों से किसान राकेश टिकैत के लिए पानी और मट्ठा लाए हैं।
बीते दिन से ही राकेश टिकैत अनशन पर हैं और उन्होंने ऐलान किया था कि वो गांव का ही पानी पिएंगे । पानी पीकर किसान नेता राकेश टिकैत फिर भावुक हो गए। ये तस्वीरें बता रही है हम इस आंदोलन का ऐतिहासिक मोड़ देख रहे हैं। आज एक नई पूरी सुबह हुई है।