SD24 News Network
लाॅकडाउन में रवीना ने दिल्ली में बच्चा खोया और आजमगढ़ में पति
रातभर बेटे को खोजा नहीं मिला सुबह मिली उसकी लाश । आजमगढ़ में दलित प्रवासी मजदूर की नींबू के पेड़ पर लटकती लाश पर रिहाई मंच ने उठाए सवाल । परिवार ने कहा आत्महत्या नहीं हत्या दर्ज हो मुकदमा ।
रिहाई मंच ने आजमगढ़ के धड़नी ताजनपुर गांव में दलित प्रवासी मजदूर की आत्महत्या की सूचना के बाद मृतक के परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव, बांकेलाल, विनोद यादव, अवधेश यादव और धरमेन्द्र शामिल थे।
रिहाई मंच ने बताया कि आजमगढ़ के तजनापुर गांव के अंगद राम जिनकी लाश पेड़ पर लटकी मिली के परिजनों ने आज आज़मगढ़ एसपी से हत्या का मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई ।
रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने बताया कि 3 दिन पहले 6 जून को नीबू के पेड़ पर लटके शव की सूचना पर रिहाई मंच प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिजनों से गांव जाकर मुलाकात कि. मृतक की मां विमलौता, पत्नी रवीना, भाभी चम्पा और अन्य कल 8 जून को डीएम, एसपी से मिलने आए थे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के कारण मुलाकात नहीं ही सकी । आज परिजनों ने अपने अधिवक्ता के साथ जाकर एसपी से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई ।
(खबरे, सूचनाएं, लेख इस पते पर भेजें socialdiary121@gmail.com)