SD24 News Network
चलिए आपको बताते है की आखिर यह मॉडल कौन है. दरअसल चीन की 25 वर्षीय मॉडल और ब्लॉगर किना शेन सोशल मीडिया पर बेहद सक्रीय है. किन 2013 से इन्स्टाग्राम पर है. यहाँ किना के करीब 5 लाख फोलोवर है. किना इन्स्टाग्राम पर अपनी वो तस्वीरे अपलोड करती है जिनमे वह बिलकुल अलग लुक में नजर आये. यह अलग लुक इतना अलग है की कोई भी इन तस्वीरो को एक बार देखे तो देखता रह जाए.
दरअसल किना को डॉल बनकर तस्वीरे खिंचवाने का बेहद शौंक है. खासकर किना को बार्बी डॉल बेहद पसंद है. इसलिए वो हमेशा बार्बी डॉल जैसा दिखना ही पसंद करती है. इसलिए वो कपडे और मेकअप इस तरह करती है जिससे की वो बार्बी की तरह दिखाई दे. इन्स्टाग्राम पर किना की बहुत सारी ऐसी तस्वीरे है जिनमे वह बिलकुल बार्बी जैसी लग रही है.
पहली नजर में तस्वीर देखकर ऐसा ही लगता है की जैसे ये बार्बी डॉल की ही तस्वीरे है. लेकिन ऐसा नही है की वो हर तस्वीर में आकर्षक ही दिखाई देती है. कुछ तस्वीरो में वो बेहद डरावनी भी नजर आती है. लेकिन फिर भी वो अपने जूनून को आगे बढ़ा रही है जिसमे उसे लोगो का भी भरपूर प्यार मिल रहा है.