शाहीन बाग में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर हमला करने वाला भाजपाई ने, एक युवक को गोली मारी यह मुस्लिम होता तो पीछे खड़ी इतनी सारी पुलिस इसके गोली चलाने से पहले ढ़ेर नहीं कर देती ? मुकदमा तो कायदे से अनुराग ठाकुर पर भी दर्ज होना चाहिए। इसी ने उस आतंकी को हौसला दिया जो वो दिल्ली पुलिस की पूरी पल्टन के सामने गोली चला दिया।
ज़ाकिर नाईक पर इसीलिए केस दर्ज किया गया है कि उसके फालोवर ने ज़ाकिर नाईक से इंसपिरेशन ली। इस लौंडे की इंसपिरेशन अनुराग ठाकुर है। जो भाजपा का मंत्री है। कोई शक?
कायदे से देशद्रोह और आतंकवाद की धारा अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा पर लगनी चाहिए और तत्काल इन्हें उठाकर जेल में डाला जाए और उनके ऊपर भारतीय संविधान और मौलिक अधिकारों के हत्या का केस बुक हो चार्जशीट बनाई जाए
क्योंकि अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा के तैयार किए हुए ही आतंकवादी हैं जो पुलिस के सामने खुल्लम-खुल्ला गोली चला रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा था रैली में गोली मारो सालों को देश के गद्दारों को, आज देश में दो ही विचारधारा है एक गांधी के दोसरी गोडसे की जो गांधी के विचारों के साथ नहीं है वह गोडसे के साथ हैं बीच का कोई रास्ता नहीं है जो बीच का रास्ता सियासी तौर पर निकाल रहा है वह आपको धोखा दे रहा है ,
एक ऐसी सरकार है देश में सिर्फ फोटो और वीडियो फुटेज के दम पर पढ़े-लिखे एजुकेटेड मुस्लिम लड़कों को आतंकवादी देशद्रोही साबित कर दिया जाता है डिटेन कर लिया जाता है गिरफ्तार कर जेल में सड़ा दिया जाता है और यहां खुल्लम-खुल्ला गोली चला रहे हैं और सिर्फ नॉर्मल गिरफ्तारी और मीडिया में कोई बात नहीं ?