Delhi violence : पुलिस के साथ है सेना के भेस में भाड़े के टट्टू कौन है ?

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
अमेरिका में एक कुख्यात संगठन है ब्लैक वाटर जो भाड़े पर सेना एवम् आतंकवादी उपलब्ध कराने के लिए मीडिया द्वारा बहुत बदनाम है।
सीरिया, इराक़ एवम् अफगानिस्तान में भी अमेरिका की ओर से इनकी उपस्थिति बताई जाती रही है और कुछ लोगो का कहना है कि अल बगदादी के आतंकी वास्तव में इसी के भाड़े के सिपाही थे

( अल बगदादी वहीं संगठन है जिसने हमारे 38 युवकों को मारकर दफना दिया था लेकिन सुषमा स्वराज और जनरल वीके सिंह उनसे संपर्क होने की बात संसद में करते रहे फिर 38 ताबूत लाकर सौंप दिए )
सेना ने स्पष्ट किया है कि सेना की कोई कुमुक दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए नहीं गई है।
फिर ये कौन है? जो दिल्ली पुलिस के साथ है?
यह घोर चिंता का विषय है और इसका स्पश्टिकरन दिल्ली पुलिस या केंद्रीय गृह मंत्रालय को तुरन्त करना चाहिए।
-Parmod Pahwa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *