DefenceExpo2020 में आकर्षण का केंद्र बनी UP112 की प्रदर्शनी

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
DefenceExpo2020 में आकर्षण का केंद्र बनी UP112 की प्रदर्शनी
लखनऊ डिफेंस एक्सपो 2020 में #यूपी112 की भी प्रदर्शनी (UP-112 exhibition) लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में ऐसे पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनका जनता के साथ अच्छा कम्युनिकेशन है। यहां तैनात आरक्षी #अनस_खान यूपी-112 से संबंधित जानकारियां लोगों को उपलब्ध करवा रहे हैं। खास बात तो यह है कि आरक्षी अनस खान द्वारा दी जा रही जानकारी से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं।


आरक्षी अनस खान ने यहां पहुंचने वाले लोगों को यूपी 112 से जुड़ी हर तरह की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने यूपी 112 की दो सुविधाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी, जिसमें पहली ऑफिस जाने वाली महिलाओं को सुविधा दी गई है। यूपी 112 की इस सुविधा में अगर कोई महिला रात में अकेली है और जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा तो 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस की मदद ले सकती है।
अनस ने बताया कि अगर कोई भी महिला रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच अकेली है और उसके पास कोई साधन नहीं है तो वह 112 नंबर पर फोन कर सकती है। फोन करते ही तुरंत एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी गाड़ी) वहां आएगी और महिला को उसके पते पर छोड़कर आएगी।
वहीं, यूपी-112 की ही दूसरी सुविधा सीनियर सिटिजन्स के लिए है। इसके मुताबिक, यूपी में अब सीनियर सिटिजंस को पुलिस हेल्प के लिए थाने चौकी के चक्कर नहीं काटने होंगे, बल्कि पुलिस घर बैठे उनकी मदद करेगी। यह संभव होगा यूपी पुलिस की सीनियर सिटिजन ‘सवेरा’ योजना के जरिए। पुलिस की आपात सेवा डायल 112 से सीनियर सिटिजन को बाकायदा उनसे संपर्क कर जोड़ा जाएगा। इसके लिए उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि इस योजना में शामिल पंजीकरण के वक्त वरिष्ठ नागरिक का पता सहित पूरा ब्योरा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। रजिस्टर्ड नंबर से जैसे ही वरिष्ठ नागरिक 112 नंबर पर कॉल करेगा, उसका रिकॉर्ड पुलिस की स्क्रीन पर आ जाएगा। 15 से बीस मिनट में पीआरवी कॉलर की मदद को उपलब्ध हो जाएगी।
SD24 News Network Network : Box of Knowledge
उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को जानकारी दी जा चुकी है कि सीनियर सिटिजन से संपर्क करें। उनके मोबाइल से यूपी आपात सेवा 112 पर उनका पंजीकरण कराया जाए। यदि सीनियर सिटिजन के पास ऐंड्रॉयड फोन है तो उन्हें जानकारी दी जाए कि यूपी कॉप की ऐप्लिकेशन सीनियर सिटिजन को डाउनलोड कर उनका डायल 112 में रजिस्ट्रेशन हो। सभी थानों में एक दरोगा और सिपाही को रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही व्यवस्था के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *