Corona फैलाने के जिम्मेदार चुनाव आयोग पर क्यों ना दर्ज हो हत्या का मुकदमा ? – Highcourt

Corona फैलाने के लिये चुनाव आयोग जिम्मेदार, क्यों ना दर्ज हो हत्या का मुकदमा -हाईकोर्ट

SD24 News Network – Corona फैलाने के लिये चुनाव आयोग जिम्मेदार, क्यों ना दर्ज हो हत्या का मुकदमा ? -हाईकोर्ट

  • मद्रास Highcourt ने चेतावनी भी दी है कि अगर दो मई को आयोग ने Corona Protoc का पालन सुनिश्चित करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार नहीं किया तो मतगणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाएगी.
  • हाई कोर्ट ने कहा कि संवैधानिक अधिकारियों को ऐसी बातें याद दिलानी पड़ती है. जब कोई व्यक्ति जीवित बचेगा तभी तो लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेगा.

चेन्नई: देश में जानलेवा Corona Virus की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस बीच मद्रास Highcourt ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई है. Highcourt ने कहा है कि  Corona Virus दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी जिम्मेदार हैं. ऐसे में क्यों ना चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों पर मुकदमा दर्ज किया जाए.

मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी ने सख्त रुख अपनाने हुए कहा कि Election Commission ही कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है. साथ ही मद्रास हाई कोर्ट ने चेतावनी भी दी है कि अगर दो मई को आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार नहीं किया तो मतगणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाएगी.

कोरोना के ताजा हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए चीफ जस्टिस संजीव बनर्जी और सेंथिल रामामूर्ति की बेंच ने कहा कि संवैधानिक अधिकारियों को ऐसी बातें याद दिलानी पड़ती है. जब कोई व्यक्ति जीवित बचेगा तभी तो लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेगा. हाई कोर्ट ने अधिकारियों से पूछा कि आप उस वक्त कहा थे, जब बड़ी बड़ी रैलियां हो रही थीं.

दरअसल तमिलनाडु कैबिनेट में मंत्री और करूर से AIADMK के विधायक एमआर विजय भास्कर ने हाई कोर्ट में केस दायर किया है. विजय भास्कर की ओर से कहा गया था कि करूर में 77 प्रत्याशियों की वोट्स काउंटिंग के लिए केवल 2 काउंटिंग रूम बनाए गए हैं. कोरोना काम में काउंटिंग के लिए स्पेस नहीं दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *