राहुल बिन राजीव ने कहा के क्या दलित आदिवासी भारतीये नागरिक नही है. अब इनको कौन बाताये के सबसे ज़्यादा Mob lynching मुल्लोँ की हुई है ,
आगे राहुल ने कहा शुक्रिया मोदी जी मुझे मंदिर य़ात्रा कराने के लिये ,हिंदु बनाने के लिये ,शिव का मतलब समझाने के लिये .
यार पप्पु तुम बगदादी के गले लगो और प्यार बाटो ,कोई नही रोकता .
पर तुम कांग्रेस हो यानी तुम हाशींपुरा हो, भागालपुर हो ,कश्मीर की सड़न्ध हो . संघ के गले में तुम तब भी लटके थे जब बाबरी मस्जीद टूट रही थी . तुम कांग्रेस हो यानी वोह पेड़ हो जिसकी छाया में Rss बढ़ती रही और तुम उनको गले लगाते रहे.
तुम कांग्रेस हो और तुम्हारी मुहब्बात को हम से ज़्यादा कौन जानता है जिसने हज़ारो मुसलीम नौजवानों को आतंकवादी बता के जेल की मोहब्बत देते रहे . 15 mob lynching कुछ भी नही है इसके सामने .
हाँ यह बात सही है के दुनिया भर में बदनामी इन चार सालों की तरह कभी नही हुई थी . क्यूंकी तुम सिकुलरीसम का ढ़ोंग कर के संभाल लेते थे , मोदी के रहने से फायदा यह हुआ है के हमारी आवाज़ दूर दूर तक पहूँची है जो तुम होने नही देते थे .
दुबारा आओगे तो फिर मोहब्बत बरसाओगे ,फिर हम को आतंकवादी बता जेलों को भर दोगे . तुम कांग्रेस हो तुम मुहब्बत हो और हमें इसी मोहब्बत से डर लगता है साहब
-Shadan Ahmad