CAA-NRC ने सिख-मुस्लिम के बिच 10 साल पुराना विवाद मिटाया : धन्यवाद मोदीजी

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
CAA-NRC ने सिख-मुस्लिम के बिच 10 साल पुराना विवाद मिटाया : धन्यवाद मोदीजी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 10 सालों से #मुस्लिम और #सिख का जमीन विवाद चल रहा था, घंटाघर में मुस्लिम पक्ष से पूर्व सभासद #मोहर्रम_अली (पप्पू) ने कहा हम मुसलमानों का जो सहयोग सिख समुदाय ने हमें #CAA_NRC_Protests और दिल्ली वायलेंस में दिया है. वह काबिले तारीफ है इसी को मद्देनजर रखते हुए सहारनपुर में पिछले 10 सालों जमीन का विवाद चल रहा था, उस विवाद से मुसलमानों ने अपने आप को पीछे कर जमीन #गुरुदुवारे को देने का फैसला कर लिया-

इसके बदले सिख भाइयों ने #मुसलमानों को #मस्जिद के लिए जमीन और धनराशि देनी चाही जिसे मुस्लिम समाज ने लेने से इंकार कर दिया और कहा हम आपके धर्मिक स्थल #गुरुद्वारा निर्माण में जो हो सकेगा मदद् भी करेंगे। सैल्यूट है आपके जज्बे को सहारनपुर के मुसलमानों!
Data by saharanpur fb friend


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *