CAA NRC का अंजाम आपने देख ही लिया , एयर इंडिया के पायलट भी अब पकौड़ा तलने के लिए भेज दिए गए हैं..रेलवे वाले भी लाइन में हैं उन्हें एक ठेला साथ में आलू टमाटर प्याज़ पालक रखकर घर भेजने की तैयारी चल रही है…BSNL वाले ट्रेनों पर अब मस्तराम की कथाएं बेचेंगे..
कुल मिलाकर यह सभी चौकीदार बनने के लिए लालायित थे..अल्लाह ने ख़्वाहिश पूरी कर दी..BHEL इंडियन ऑयल भारत पेट्रोलियम सभी की इच्छापूर्ति का इंतज़ाम हो रहा है..
कहना ये था कि अल्लाह की मदद विज्ञापन देकर नहीं आती..उसे मह़सूस करना पड़ता है…अभी भी समय है , कर सकते हो तो मह़सूस कर लो और कटहुज्जती छोड़कर लौ लगा लो उसकी तरफ..वरना अगली बार मदद की जगह अज़ाब भी नाज़िल हो सकता है..