BSNLका जबर्दस्त तोहफा 198 रु में 50 दिन व रोज का 2 जीबी नैट बचा दो एक सरकारी कम्पनी को ।

SD24 News Network – BSNLका जबर्दस्त तोहफा 198 रु में 50 दिन व रोज का 2 जीबी नैट बचा दो एक सरकारी कम्पनी को ।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने 198 रुपये वाले डेटा प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान में रोजाना मिलने वाले 2 जीबी डेटा के अलावा अब यूजर्स फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा का भी फायदा उठा सकेंगे। बीएसएनएल की कॉलर ट्यून सुविधा पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (पीआरबीटी) सर्विस के तहत उपलब्ध है। इसके लिए कंपनी 30 रुपये प्रति माह चार्ज करती है। इसके अलावा किसी गाने को सेलेक्ट करने पर हर बार 12 रुपये चार्ज किए जाते हैं।
बीएसएनएल के 198 रुपये के प्लान में हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। सीमा समाप्त होने के बाद, गति 40 केबीपीएस तक गिर जाती है। बदलाव के बाद अब इस प्लान में PRBT (कॉलर ट्यून) की सुविधा भी मुफ्त मिलेगी। प्लान की वैलिडिटी 54 दिनों की ही होने वाली है। इसमें किसी भी तरह की कॉलिंग की सुविधा नहीं है।
BSNLका जबर्दस्त तोहफा 198 रु में 50 दिन व रोज का 2 जीबी नैट बचा दो एक सरकारी कम्पनी को ।

बीएसएनएल अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चेन्नई, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा पर मुफ्त कॉलर ट्यून वाला 198 रुपये का प्लान उपलब्ध है। , यूपी पूर्व, यूपी पश्चिम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल।

वहीं, यही प्लान छत्तीसगढ़, दमन-दीव, दादर-नगर हवेली, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे सर्किलों में 197 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में 198 रुपये के प्लान में फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा नहीं मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *