Asif Mob Lynching : 6 कातिल गिरफ्तार, अन्य गिरफ्तारी के लिए टीम गठित ।।

Asif Mob Lynching  6 कातिल गिरफ्तार, अन्य गिरफ्तारी के लिए टीम गठित ।।

SD24 News Network – Asif Mob Lynching : 6 कातिल गिरफ्तार, अन्य गिरफ्तारी के लिए टीम गठित ।।

भीड़ द्वारा पीटकर हत्या किए जाने के बाद ग्रामीणों ने आतंकियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया था । जब पुलिस जाम खुलवाने मौके पर पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी । इसके बाद बड़ी संख्या में वहां सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

आरोप है कि भीड़ ने आसिफ की पिटाई लाठी-डंडे और लोहे के सरिए से की थी. आसिफ के भाई और इस मामले के चश्मदीद राशिद ने पुलिस को बताया कि इस हमले में गांव के ही करीब 9 से 10 युवक शामिल थे और बाकी आरोपी आस-पास के गांव से थे. आरोप ये भी है कि आसिफ को मारपीट के बाद गोली भी मारी गई है.

चश्मदीद राशिद ने पुलिस को बताया कि इस हमले में संदीप, आडवाणी और कालू, पटवारी, ऋषि, कुलदीप, महेंदर के अलावा कुछ आरोपी आटा बरौंधा और खेड़ा खलीलपुर के भी थे. आसिफ पेशे से बॉडी बिल्डर था और पहलवानी करता था.

जिला नूंह पुलिस ने गांव खेड़ा-खलीलपुर के आसिफ मर्डर मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी टीमें गठित । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *