गुरुग्राम की सीमा से लगे दिल्ली के बिजवासन गांव में इमाम से बदसलूकी कर मस्जिद पर अराजक तत्वों की और से ताला लगाने का मामला सामने आया है।
इंडिया टुमारो की रिपोर्ट के अनुसार, बिजवासन गांव के निवासी डॉ० इंतज़ार ख़ान ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने मस्जिद के इमाम को बाहर कर मस्जिद में ताला लगा दिया। इस दौरान इमाम साहब को भी धमकाया गया है। आरोपी का नाम मंजीत पुत्र जय भगवान है।
मस्जिद के इमाम ने बताया कि, “शाम को मगरिब की नमाज़ के बाद युवक मस्जिद में आए और मुझे बाहर निकाल कर मस्जिद में ताला लगा दिया।”
बता दें कि पिछले 10 महीनों से मस्जिद में दक्षिणपंथी संगठन मस्जिद में अजान भी नहीं देने दे रहे है। जिसके बाद से अजान और नमाज भी नहीं हो पा रही है।