SD24 News Network : चीन का कब्जा रुका नहीं है. वह लगातार भारतीय जमीन पर कब्जा कर रहा है और स्थायी निर्माण कर रहा है.
जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री रह चुके बीजेपी नेता शेरिंग दोर्जे ने कहा कि चीनी सेना भारतीय जमीन पर काबिज है और स्थायी निर्माण कर रही है. हमारे गांव से यह साफ दिखता है.
उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘हमारे लोगों ने साफ़ देखा है कि चीनी सेना के बुलडोज़र वहां चल रहे हैं, सड़क बनाने का काम चल रहा है, हमारे गांवों के बिल्कुल उस पार सबकुछ साफ़ दिख रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘चीनी सेना ने बग़ैर एक भी गोली चलाए इस इलाक़े पर कब्जा कर लिया है, स्थायी निर्माण कर रहे हैं और लगता है कि वह अब वहां से नहीं लौटेगी.’
सत्य हिंदी की रिपोर्ट में लिखा गया है कि, चीनी सेना पहले अपने चरवाहों को भेजती है, बाद में सेना आ जाती है. हमारे सुरक्षा बल उनको पीछे नहीं हटाते. भारत के चरवाहे 15 साल पहले तक जहां जाकर अपनी पशमीना बकरियों या याक को चराया करते थे, उन इलाक़ों पर चीनियों का कब्जा हो चुका है. इस बार भी शायद ऐसा ही हो कि चीनी सैनिक पीछे न हटें.
प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि कोई विदेशी न तो भारतीय सीमा में घुसा है, न ही कोई कब्जा हुआ है.
– लेखक कृष्ण कांत स्वतंत्र पत्रकार है ।