बड़ी खबर : पेट्रोल 100 रुपये के पार ! टूटे सभी रिकॉर्ड ।।

बड़ी खबर :  पेट्रोल 100 रुपये के पार ! टूटे सभी रिकॉर्ड ।।

SD24 News Network
– बड़ी खबर :  पेट्रोल 100 रुपये के पार ! टूटे सभी रिकॉर्ड ।।

Petrol Price – पेट्रोल की कीमतें हर रोज नए नए रिकॉर्ड बना रही हैं. आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतें 22 पैसे से लेकर 25 पैसे तक बढ़ाईं हैं, डीजल के दाम भी 25 पैसे से 27 पैसे तक बढ़े हैं. इस बढ़ोतरी के बाद अब ज्यादातर शहरों में पेट्रोल के भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. 




Petrol Price : पेट्रोल डीजल की कीमतें हर रोज महंगाई के नए शिखर पर पहुंच रही हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. दिल्ली में पेट्रोल 86 रुपये के पार जा चुका है, मुंबई में पेट्रोल 93 रुपये के करीब पहुंच चुका है. कोलकाता में डीजल ने 80 रुपये को पार कर लिया है. दिल्ली में रोजाना पेट्रोल की कीमतें All Time High का अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही हैं. दिल्ली में डीजल भी अगले एक दो दिनों में 77 रुपये के पार हो जाएगा. 




दिल्ली के अलावा बाकी के मेट्रो शहरों में भी पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. आज मुंबई में पेट्रोल का रेट 92.86 रुपये प्रति लीटर हो चुका है, कोलकाता में रेट 87.69 रुपये और चेन्नई में 88.82 रुपये प्रति लीटर है 
4 मेट्रो शहरों में Petrol Price –
शहर                   कल का रेट    आज का रेट                 
दिल्ली                    86.05          86.30
मुंबई                     92.62          92.86
कोलकाता              87.45          87.69   
चेन्नई                     88.60          88.82
इसी तरह डीजल के रेट दिल्ली में 76.48 रुपये, मुंबई में 83.30 रुपये, कोलकाता में 80.03 रुपये और चेन्नई में 81.71 प्रति लीटर हो गया है.
4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम 
शहर                  कल का रेट     आज का रेट          
दिल्ली                  76.23             76.48
मुंबई                   83.03              83.30
कोलकाता            79.83              80.08
चेन्नई                   81.47              81.71




राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 101 रुपये के पार 
Petrol Price – देश के चार मेट्रोल शहरों के मुकाबले राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा मिल रहा है. यहां सामान्य पेट्रोल का भाव IOC की वेबसाइट के मुताबिक 98.40 रुपये प्रति लीटर है, जबकि एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का रेट 101.15 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है. राजस्थान के जयपुर में ही पेट्रोल का रेट 93.86 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 85.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 




6 जनवरी 2021 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया में हलचल है, वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है, जिससे कच्चे तेल में तेजी है, इसका असर घरेलू पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ रहा है. आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. 
पिछले साल से 12.59 रुपये पेट्रोल, 9.77 रुपये महंगा हुआ डीजल
Petrol Price – इस महीने यानी जनवरी में पेट्रोल अबतक 2.59 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 83.71 रुपये प्रति लीटर था, अब ये 86.30 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. इसी तरह दिल्ली में डीजल जनवरी में अबतक 2.61 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का रेट 73.87 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज रेट 76.48 रुपये प्रति लीटर है. आज से एक साल पहले 27 जनवरी, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 73.71 रुपये प्रति लीटर था, अगर आज से तुलना करें तो ये एक साल में 12.59 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है, इसी तरह साल भर पहले 27, जनवरी 2020 को डीजल का रेट 66.71 रुपये था, आज ये 9.77 रुपये महंगा बिक रहा है. 
खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम 




Petrol Price – पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें 
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 Comment

  1. What should I do if I have doubts about my partner, such as monitoring the partner’s mobile phone? With the popularity of smart phones, there are now more convenient ways. Through the mobile phone monitoring software, you can remotely take pictures, monitor, record, take real – Time screenshots, real – Time voice, and view mobile phone screens.